टूटा हुआ दिल लेकर भी जीना पड़ता है,
हर धड़कन में दर्द हो तो भी मुस्कराना पड़ता है।
कभी जो किसी के लिए जान थे,
आज उसी के बिना साँसों को गिनना पड़ता है।
लोग कहते हैं — वक़्त हर ज़ख्म भर देता है,
पर ये नहीं बताते कि तब तक कैसे जिया जाता है।
टूटी उम्मीदों के बीच जब ख़ुद से मुलाकात होती है,
तब समझ आता है — प्यार नहीं, ख़ामोशी भी सिखाती है।
- kajal jha