"तू लौट आए तो ज़िंदगी हँस दे,
तेरे बिना हर शाम उदास सी लगती है।
हवा में तेरा नाम गूंजता रहता है,
मगर तू ही नहीं, बस तेरी याद बाकी है।
हमने तुझसे कोई शिकायत नहीं की,
बस तेरे बिना दिल की हालत नहीं कही।
तू खुश रहे जहाँ भी रहे,
बस कभी कभी हमें याद कर लेना… वही काफी है।"
- kajal jha