अगर मैं खामोश हूँ,
तो उसे मेरी कमजोरी मत समझना।
कुछ यूँ मान लेना–
कि बस थोड़ा-सा रूठ गया हूँ।
तुमसे ही नहीं,
बल्कि अपने आप से खफ़ा हो गया हूँ।
कुछ माँगूँगा नहीं तुमसे,
बस एक नज़र भर देख लूँगा।
अगर तुम मनाने आओगे,
तो... मान भी जाऊँगा।
बस इतना याद रखना,
तुम्हारा इंतजार रहेगा मुझे...