"सूरज की किरणे फिर एक बार पैगाम लाई"
नई शुरुआत करने की एक छोटी सी उम्मीद साथ लाई..
जिंदगी ने कभी रूलाया तो हंसाया भी कभी..
पर अंत में सब ठीक होता है, ये सोचकर मै थोड़ा मुस्कुराई...
"सूरज की किरणे फिर एक बार पैगाम लाई"
नई शुरुआत करने की एक छोटी सी उम्मीद साथ लाई...
लोग कहते हैं, उम्मीद पर तो दुनिया कायम है,
इस बात ने दिल में एक और उम्मीद जगाई....
हां अब सब ठीक होगा, ये बात मैंने खुद को समझाई..
कभी खुलकर जीने का मन किया, तो कभी लगा डर थोड़ा, पर मेरे साथ ही ऐसा क्यूं?? इस बात ने मुझे झंझोड़ा....
फिर जमाने की एक और बात याद आई,, अच्छा करने वालो के साथ कभी नहीं होता बुरा...
इस बात से फिर तसल्ली आई...
"सूरज की किरणे फिर एक बार पैगाम लाई"
नई शुरुआत करने की एक छोटी सी उम्मीद साथ लाई....
Silent Shivani 🖋️🖋️