कोई वादा कर भी लें, तो निभाना मुश्किल हो जाता हैं,
जिंदगी के रास्ते पर हर मोड़ बदल जाता हैं।
हम तो एक छोटे से वादे पर उमर गुजार देते हैं,
और कुछ लोग.... वही वादा करके भूल जाते हैं।
वादों की अहमियत सिर्फ लफ्जों में नहीं होती,
वो तो दिल से बनती हैं... और दिल से ही टूटती हैं।
Sunita bhardwaj
- Sunita bhardwaj