🌺 “हे मातृभूमि, तुझे प्रणाम” 🌺
हे मातृभूमि, तुझे प्रणाम,
तेरी माटी मेरा अभिराम।
तेरे आँगन की हरियाली,
मेरे जीवन की खुशहाली। 🌿
तेरे कण-कण में शक्ति बसी,
तेरे चरणों में मेरी हंसी।
तेरी गोद है सबसे महान,
तुझसे ही है मेरा सम्मान। 🌏✨
जब तक जीवन का है साथ,
तेरी रक्षा मेरा धर्म-पथ।
हे भारत माँ, तेरा नाम,
दिल से करता हूँ प्रणाम। 🇮🇳❤️
---
Writer-
Dharmendra Kumar