मेरे लबों पर मुस्कुराहट के लिए, तुम्हारा दीदार होना जरूरी है,
मेरे प्यार के एहसास होने के लिए, तुम्हारे दिल का धड़कना जरूरी है,
तुम्हारी महोब्बत पाने के लिए, खुदा से उसकी इबादत करना जरूरी है,
इश्क ए दास्तां लिखने के लिए, तेरा भी इस कदर पागल होना जरूरी है! ❣️