क्या आपको अपनी कहानी पर कुछ लिखना चाहिए , क्या आपको लगता है आपने कुछ ऐसा किया है या कुछ घटित हुआ है जिसको शब्दों में उतारना चाहिए ।
जिनका इतिहास लिखा हुआ वो कौनसे सच थे , महज उनका व्यकित्व ऐसा था , की हम मान लेते है वो सब महान थे ।
यकीन करो वो भी हमारे जैसे घर की मुश्किलों से घिरे हुए थे , अंत में जब उनके पास कलम आई तो शब्दों की धारा से उन्होंने अपने संघर्ष के राह को बदल दिया
फिर हमें वो इतिहास बताया गया जो हमने देखा नहीं , और एक मात्र पढ़ना और उसी को सच मानना ही एक मात्र उपाय था ।
आप और हम भी लिख सकते है आपने कहानियों में , ये पीढ़ी ना सही तो जो आने वाली के लिए तो हम महान होंगे , क्यों उनके पास कोई उपाय नहीं होगा ।
सब अपने संघर्ष छुपा लेते है कामयाब हो जाने के बाद ।