पहली बार जब देखा था तुझको,
दिल ने जैसे कोई नई धड़कन पाई थी।
तेरी हँसी में कुछ ऐसा जादू था,
कि सारी दुनिया उस पल ठहर सी गई थी।
वो मासूमियत, वो अनकहा एहसास,
शब्दों से पहले आँखों ने कह दिया था।
पहला प्यार… बस एक बार होता है,
और उम्र भर दिल में रह जाता है।