"कुछ लोग होते हैं खास…"
कुछ लोग आते हैं ज़िन्दगी में,
जैसे बरसात की पहली बूंद,
मन की सूखी ज़मीन पर
खुशबू और सुकून बनकर।
कुछ लोग होते हैं ऐसे,
जिन्हें देख दिल मुस्कुरा उठे,
बिना कहे समझ लें सब,
जैसे दिल की जुबान पढ़ते हों।
कुछ लोग बस पास रहकर
ज़िन्दगी को आसान बना देते हैं,
तूफानों में भी चुपके से
हमारे हौसले बढ़ा देते हैं।
कुछ लोग होते हैं,
जिन्हें शब्दों में बांधना मुश्किल है,
क्योंकि वो दिल के सबसे
क़रीबी हिस्से में रहते हैं।
-kanvi💫