"तेरी सांसों की नर्म हवा बन जाऊं,
तेरे ख्वाबों की हर दुआ बन जाऊं।
तू जो मांगे सिर्फ मुस्कान मेरी,
उस हँसी में ही तेरी वफ़ा बन जाऊं।
तेरी धड़कन में बसा हो नाम मेरा,
तेरे लबों पर ठहरा पयाम मेरा।
एक पल को भी तुझसे जुदा ना रहूं,
इस मोहब्बत का ऐसा अंजाम मेरा..."
kajal Thakur