तेरे ख्यालों में जब खो जाते हैं,
हम खुद से भी दूर हो जाते हैं।
तेरी मुस्कान में है कुछ ऐसा असर,
कि ग़म भी हँसते हुए सो जाते हैं।
चाँदनी रातों में तेरा नाम लिखा करते हैं,
तेरी यादों को हम सांसों में रखा करते हैं।
कोई पूछे कितना चाहते हो उसे,
तो मुस्कुरा कर 'हर सांस में' कहा करते हैं।
kajal Thakur