पुराना लेटर
और वो पुराना वेटर
जो तुम्हारा लेटर
मुझे दे कर गया था।
क्योंकि तुम मेरे गुस्से से डरते थे।
इसलिए मुझसे कहने में कतरा रहे थे।
वेटर को पैसे देकर मुझे लेटर पहुंचाया
मैंने लेटर खोल कर पढ़ना शुरू किया
पढ़ने के साथ साथ
मेरा गुस्सा बढ़ गया
एक लेटर लिख कर
मैंने भी उसे भेज दिया
हिम्मत नहीं तो
क्यों एतबार करते हो
लेटर किसी ओर के हाथ भेज
क्यों कागज को बर्बाद करते हो।
कहने की हिम्मत नहीं
पुरा जीवन कैसे बिताओगे
तुम तो ठहरे परदेसी
जीवन भर क्या साथ निभाओगे।
वो पढ़ कर लेटर
मेरे सामने चला आया
नजरे उठा कर मैंने उसे देखा
पसीने उसके छूट रहे थें।
फिर भी हिम्मत वो कर रहा था।
मुझे कहने लगा मारना हो तो मार लो
लेकिन प्यार तुमसे करते हैं।
और अब दीदार तुम्हारा करते हैं।
वो लेटर में क्या लिखा
आप लोगों को क्यू बताऊ
लेकिन उसने सुनो लिखा
उसी पर यह दिल पिघल गया।
वो पुराना लेटर था
जिसने हमें मिलाया था
सामने लाने के लिए उसे
मैंने गुस्सा कर लेटर भिजवाया था।
Nisha k 💓💓