ज्ञान की महिमा
आओ करें एक विचार
कैसे अपनाएं सदाचार
होता है क्या जीवन का आधार
शिष्टाचार है जिसका आधार
करें समय का बहुमूल्य उपयोग
कैसे लाएं जीवन के नए प्रयोग
बुद्धि विवेक वंदना का आधार
व्यक्त करें सफलता का आभार
आओ चलो कुछ नया सोचें
विपत्ति में संपत्ति के बारे में सोचें
दिया है प्रभु ने अपार ज्ञान
सोच समझ कर करें ध्यान
स्वरचित