Hindi Quote in Shayri by JUGAL KISHORE SHARMA

Shayri quotes are very popular on BitesApp with millions of authors writing small inspirational quotes in Hindi daily and inspiring the readers, you can start writing today and fulfill your life of becoming the quotes writer or poem writer.

सादगी के मारे

"When the mind is silent, the Self shines forth"

-----

पुरसुकून मुरशिद ब-मजाज़ सादगी के मारे हैं,

पा-ए-दिलकश सज-धज के रोशनी उत्तारे हैं।



छाँव की तरह थी दुआएँ, जो लम्हों से उतरीं,

हाए क्या परोस दियाह, वो आँचल के तारे हैं।



दुनिया मतला समझ जाएँ, पराए अपने होते हैं,

बेश-तयार महफ़िल में बैठे किरदार फूंके गुबारे हैं।



ग़म की चौखट पे चिराग़ों ने सजाया सब्र का रंग,

जुनूँ की राहों में इक उम्र से बाद-ए-सबा हारे हैं।



नूर-ए-हक़ बन के जो आये, वो थे सच्चे लोग,

ज़िल्लत ये रेत में जो सच सौदा-ज़दः सहारे हैं।



तर्बियत्न माँ के पाँव छुए, फ़क़त वो ही जानें,

जन्नतें क्यों बनाई क़दमों से बेशुमार नजारे हैं।



ज़िक्र जिनका करते हैं हम हर सज्दे के बाद ,

वो सादगी ओढ़े फ़कीर अब भी वारे-न्यारे हैं।



आँख नम, दिल हरा, और लब पे सब्र का गीत,

दीदः-ए-शहला तस्वीरें तो दिल में उजियारे हैं।



ब-ताबीद हवेली से नहीं मिलती है मिट्टी की महक,

पस-ए-मर्ग टूटे हुए घरों में जुदा रिश्ते संवारे हैं।



‘नूर’ कहता है, फ़क़ीरी में भी इक शान प्यारे है,

जो न माँगे कुछ ज़माने से, वही धुर सितारे हैं।

------

The world, a mere reflection, an apparition, void of substance and might, neither existent nor non-existent. The wise ones know this truth and let go of all mental constructs.

सप्रेम सविनय, जुगल किशोर शर्मा, बीकानेर ।

04.05.2025

#YogicPhilosophy #NonDualism #CittaTattva #AdvaitaVedanta #Meditation #SpiritualAwakening #Mysticism #Brahman #Consciousness

#Yoga #Spirituality #Philosophy #Mindfulness #Enlightenment #Vedanta #KashmirShaivism #Transcendence

Hindi Shayri by JUGAL KISHORE SHARMA : 111977628
New bites

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now