किसी ने मुझसे बोला
मैं हँसते हुए बड़ी अच्छी लगती हूं
तब से मैं जब भी खुद से मिलती हूं
मुस्कुराकर मिलती हूं
कई बार जब आइने के सामने खड़ी होती हूं तो मजबूती से मुस्कुरा देती हूं
वो मजबूती होती है मेरे हर बार गिर कर उठ खड़े होने की।
मुझे लगता है एक इंसान को इतना मजबूत हमेशा होना चाहिए कि वो जब भी गिरे तो मजबूती से उठ खड़ा हो। किस्मत कई बार जीवन में ऐसे हालातों से रूबरू करवा देती है जहां इंसान टूट कर बिखर जाता है...उन्हीं टूटे टुकड़ों को ढाल बना कर उन हालातों से लड़ा जाए तो जीत कितनी खूबसूरत हो सकती है...एक मजबूत हौसला इंसान को कितना खूबसूरत बना सकता है...जो लड़ता है हर बार और जीतने की उम्मीद में फिर से उठ खड़ा होता है ...टकराता है किस्मत के हर थपेड़ों से और पहले से ज्यादा आत्मविश्वास से भरपूर और मजबूत हो जाता है😍