संत गरीबदास जी--आपको दीक्षा देने संत कबीर जी सतलोक से आए ओर
आपके सूक्ष्म शरीर को सतलोक का दर्शन भी कराया। यहाँ आपको मृत समझकर घरवालों ने आपकी चिता में आग लगा दी। ईश्वर की कृपा हुयी तो आप जलती चिता से निकलकर बाहर आ गए। कृपा आप पर भी हो सकती है। नैशपीठ में चार मार्च से चल रहे रामाधुन में आप आइए और अपने बच्चों को भी भेजिए। आपका शुभेक्षु
गणेश तिवारी पीठाधीश्वर नैशपीठ।