कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे,
जिएँगे तिहारे, सँवारा करेंगे॥
तुम्हारी लगन में ही जीवन बिता दें,
तुम्हारे ही रंग में निखारा करेंगे।
न चाहें महल, ना धन और दौलत,
बस नाम तिहारा सँजोया करेंगे॥
जहाँ तुम खड़े हो, वहीं धाम अपना,
तिहारी ही गलियाँ निहारा करेंगे।
जो चाहे जग में कहे कुछ भी हमसे,
मगर श्याम जी को निहारा करेंगे॥
रहे कृष्ण चरणों में साँसें हमारी,
यही आस हम तो सँजोया करेंगे।
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे,
जिएँगे तिहारे, सँवारा करेंगे॥
— जय श्री कृष्ण!