🪔🪔🪔🕯️🕯️🕯️🪔🪔🪔
शुभ दीपावली
इस दिवाली पर, जब दीप जलाये, तब दिल का दीप भी अवश्य जलाना;
याद रखके, कोई एक या दो भूखे बुजुर्गो को दो चार रोटी जरूर खिलाना ;
एक या दो बच्चों को, एक जलेबी, लड्डू या पेड़ा जरूर खिलाना
अपने बुजुर्ग मात पिता के चरण स्पर्श कीजिएगा, अपने हाथों से, कोई मिष्ठान खिलाना
दिवाली अपने आप शुभ हो जाएंगी; इस तरह, आप अपनी खुशिया मुफ्त में घर लाना I
अनार की शुभ कामनाएँ स्वीकार कीजिएगा I
Armin Dutia Motashaw