ये जीवन एक उपन्यास है जिसमे कई सारी कहानियां है, कुछ मुख्य पात्र है जिनके अगल बगल ये कहानी चलती है, तो कुछ केवल प्रसंग के अनुकुल है....इस उपन्यास का कथानक नायक के जन्म से मृत्यु के बीच का अंतराल है तथा उपन्यास में जिस शैली का प्रयोग होता है उसे अवश्यंभावी कह सकते हैं ......ऐसे कई उपन्यास रोज बनते है और रोज मिटते है... केवल पात्र बदलते है इनमे घटनाए वही रहती है....और इस उपन्यास के लेखक का नाम भी भिन्न भिन्न है....पर वह एक ही है ..... सच कहूं तो शायद मेरे ये ऊपर के कथन भी मेरे उपन्यास का हिस्सा है.............जिसका शीर्षक शायद "हाई टाइड" हो।
- Lalit Kishor Aka Shitiz