तु दे रजामंदी अगर मेरे यार तो,
तेरे माथे पर कूम कूम लगाऊंगा,
तेरे हाथ को उमर भर थाआमुंगा,
इन कोमल पैरो मै प्रेंम की पायल पेहना उँगा,
तु दे रजामंदी अगर मेरे यार तो,
मेरे हर अहसास मैं तुझको ही चाहूंगा,
मेरे सबसे करीब तुमको ही लाऊंगा,
तुमसे की हर बात निभाऊँगा,
तेरे वादो को सबसे पहले पुरा करूँगा,
तु दे रजामंदी अगर मेरे यार तो,
तुझे तुझसे ही चुरा ले जाऊंगा,
तेरे ख्वाब मे आया करूँगा,
मै बस तुम्हे और तुम्हे ही चाहूंगा,
तु दे रजामंदी अगर मेरे यार तो,