जब से यादों में तुम मेरी आने लगे ,,
एक नशा सा मेरे दिल में छाने लगे ,,
खुद पर काबू हमारा रहा कुछ नहीं ,,
हर नजर में नजर आप आने लगे ,,
थोड़ा बहके कदम दिल लगाने लगे ,,
मेरी सांसों के सरगम बजाने लगे ,,
आप आयेंगे दिल की गली में मेरी ,,
चाहत दिल में लिए दिल सजाने लगे ,,