तपाक से रोटी चकले पर बेली
और सटाक से तवे पर
बेलन पर बैठ गई उसकी हथेली
बेलन– चकले की सहेली
थोड़े सने आटे हाथो में
थोड़े अनमने ढंग से लगे
उसके कुछ बालों में
बन रहे है हाथों में कुछ गोल गोल से
एक बराबर बनाए गये
जैसे तोल मोल के
फिर बेलन –हाथो का कमाल
घूम रहा चकले पर जैसे कोई थाल।
गर्म– गर्म ,नरम –नरम से ....
तवे पर सिकती
तेरी हाथो की रोटी चूल्हे से निकली
✍️रिंकी ऊर्फ चंद्रविद्या
-चंद्रविद्या चंद्र विद्या उर्फ़ रिंकी