💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
सांसे थाम कर इंतजार करने लगी थी मैं,,
हर पल कुछ सोचकर मुस्कुराने लगी थी मैं।
और आंखो में थी गहरी उदासी,,,
दिल मै थे सवालों के लाखों तूफान,,
💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
उन तूफानों को देखकर सोचने लगी थी मैं,,,
जब आगे बढ़े कदम तो डरने लगी थी मैं,,
हर कोई करता तो था उसकी तारीफ ,,
पर अब ऐसा ही कुछ करने लगी थी मैं।
💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
~Kamini ✍️❤️