बादलों में चांद के छुप जाने के बाद ,,
बहुत याद आते हो तुम दूर जाने के बाद ।
लड़ते है बहुत तुमसे हर रोज हम ,,मगर
कैसे रहे जिंदा तुम्हारे रूठ जाने के बाद ।
अश्क आंखों से निकलते है रात भर ,, आकर देखो कभी ,
तकिया भीगा रहता है सुबह उठ जाने के बाद ।
जो सुकून , जो खुशी मिलती है तेरी बाहों में ,,
उसे ढूंढते रहते है तुम्हारे ,घर चले जाने के बाद ।
तेरे बदन की खुशबू से महकता है तन मेरा ,,
सिलवटें कहती है कहानी तेरे चले जाने के बाद ।
रूह महकती है तेरी मुहब्बत के इत्र से,,सनम
सांस ली ही नही जाती है अब तेरे बिछड़ जाने के बाद।
तेरे सीने से निकलती है जो इश्क की "ज्वाला",,🦁
जलाती रहती है दिल मेरा ,, मेरे सीने में आने के बाद।
~ज्वाला✍️🔥
#कविता #शायरी #poetry #shayari #whatsappstatus