"मृत्यु एक उत्सव है" मतलब की जब आपकी मृत्यु होती है तो आपको मोक्ष की प्राप्ति होती है, आप उस समय अपने सारे दुःख, दर्द से आज़ाद होकर एक नये जीवन की तरफ आगे बढ़ते है, इसका जीवंत उदाहरण देखना होतो काशी के मणिकर्णिका घाट पर देखने को मिलता है। इसी लिए देश मे से अधिकतर लोग अपने पूर्वजो की अस्थिया विसर्जित करने काशी, हरिद्वार जाते है। "राधे राधे".....