कभी कभी मुझे लगता है सोशल मीडिया अच्छा है या बुरा लोग यहां सब बताते है अच्छा बुरा सब कुछ।
आज मैने एक report पड़ी जिसमे एक इंसान ने एक पूरे परिवार को खत्म कर दिया और वो फरार होगया।।
देश के सभी लोग अपनी कमाई एक हिस्सा एक जगह देते है और उस पर आंख बन्द करके उसपे भरोसा करते है की वो हमारे लिए एक ऐसा वातावरण का निर्माण करेगा जिससे हमे कोई तकलीफ नहीं होगी।
वो हम मेसे कुछ लोगो को चुनता है और उनको बोलता है हमे वही करना है जिसमे लोगो की भलाई हो और वो हमारे लिए एक अच्छी छवि अपने अंदर बना सके।
पर क्या मतलब जब जिनको हमने पैसे दिए वो ठीक से काम न करे, भेदभाव करे कुछ लोगो के प्रति अलग लगाव रखे ऐसा तो नहीं फिर इतना भेद भाव क्यू?
चलो मान लेते हैं की समय लगता है चीजों को संभालने में।
किसी की तकलीफ को समझना हम इंसान में होता है पर जब अपनो पर आती है तब फिर हम सभी मिलकर एक साथ एक जगह पैसे क्यू देते है जब देते है तो एक साथ क्यू नही? क्यू इतना भेदभाव? इतना क्या की आप पूरा परिवार खत्म कर दो?
शायद कोई कमी रह गई है आपके कोई जवाब हो तो जरूर बताएं......…..…....🙏🙏🙏