"ये सच बात है की मेहनत के साथ नसीब भी साथ होना चाहिए, क्यूकि हम चाहे कितनी भी मेहनत क्यू न कर ले जिंदगी मे लेकिन नसीब साथ नही होगा तो आपकी मेहनत कुछ काम की नही रहेगी, आप जो कोशिश करोगे वो व्यर्थ ही जाएगी, इस लिए मेहनत और नसीब साथ हो तो आप जरूर कामयाब होगे आपकी हर कोशिश सफल होगी। "