मुझे तुमसे बातें करना अच्छा लगता है
तुमसे बात करने से दूरियों में भी
नजदीकियों का अहसास होता है
जब तू मुझसे बात करता है तो
दूर होकर भी मेरे पास रहता है
तुमसे बातें करना अच्छा लगता है
हां तेरे बात करते रहने से तू मेरा है ये ख्वाब भी सच्चा लगता है
-Kavya Soni