सीख लेंगे हम भी अब
इश्क के नए अंदाज
बदल देंगे अपने मिजाज
मसरूफित में हम अब रहेंगे
तुम बात करना चहोगें
तुम्हारी तरह हम भी
फुरसत नहीं अभी कहेंगे
हम बहाने बनायेगें
बेपवाही क्या होती है
अब तुम्हे दिखायेंगे
हुनर नए दौर के इश्क के हम अपनाएंगे
कितना सताया है तुमने अहसास तुम्हे कराएंगे
हां सीख लेंगे हम भी इश्क के नए अंदाज
कर लेंगे सब्र और कर देंगे तुझे अपनी मुहब्बत से आजाद
-Kavya Soni