जो किसी रोज हार कर दूर हो जाऊंगी
याद करोगे किसी ने तुमसे किसी ने दिल लगाया
की शिद्दत से मुहब्बत
ख्वाब तेरा आंखो में सजाया
एक होंगे नहीं कभी ये जानते हुए भी
तुम्हे जीने की वजह बनाया
तुम रख ना सके उसकी मुस्कान भी बरकार
क्या खूब तुमने प्यार निभाया
-Kavya Soni