अभी वक़्त है थोड़ा हर पल जी लो यारो!
वर्ना कल जनाजा उठने से भला कौन चूक सका है!
सभी यार दोस्त परिवार को रोज समय दे जाओ यारो!
वरना वक़्त का क्या भरोसा, आज है कल नहीं।
धन जोड़ो या ना जोड़ो जिंदगी भर मगर, जितना हो सके पुण्य और भक्ति भी जोड़ लो दोस्तो।
क्योंकि आख़िरी हिसाब में वही काम आने वाला है!