#दोस्त 😂
वैसे तो दोस्त जान होते है एक दूसरे की पर तुम क्या हो.....
See 😁👇
तुम अग्नियंत्र🧯 की तरह हो,
जिसके बिना भयंकर आग 🔥 नहीं बुझती है।
तुम गाड़ी 🚗 के डिझल ⏳ की तरह हो,
जिसके बिना गाड़ी नहीं चलती है।
तुम पंखे की पांख की तरह हो,
जिसके बिना उसमे से हवा 🌬 नही आ सकती है।
तुम घडी 🕐 के सेल की तरह हो,
जिसके बिना घड़ी रुक 🚫 जाती है।
तुम मोबाइल 📱 के चार्जर की तरह हो
जिसके बिना बेटरी 🔋 चार्ज नहीं होती है,
--------------------------------------------------
जैसे दाल के साथ भात जरूरी है
जैसे सब्जी के साथ रोटी जरूरी है
जैसे समोसे के साथ चटनी जरूरी है
वैसे ही इस Boss के लिये उसके Manager की दोस्ती जरूरी है।।
Miss Chhotti😄