कभी कभी बच्चे अपनी दुनिया मे इतने खो जाते है वो अपने मां बाप तक को भूल जाते हैं कोई उनके सामने उनकी बैजती करे तो भी चुप रहते है तो ये उनके लिए....कभी अपनी माँ बाप को अकेला मत छोड़ना। क्योंकि याद रखो जब तुम अकेले थे तब केवल उन्होंने ही तुम्हारा साथ दिया था।
केवल तुम्हें जिंदा रखने के लिए उन्होंने हंसते हंसते जहर पिया था।
-Shivani Goshai