मुझे पागलो वाला प्यार नहीं, शिद्दत वाला इश्क चाहिए
सात जन्मों के बंधन नहीं, आज तेरा साथ चाहिए...
मुझे जूठे वो तोहफे पसंद नहीं, तेरा कीमती वक्त चाहिए
जिंदगी भर का सहारा नहीं, तेरे पल दो पल मेरे नाम चाहिए...
सपनों पे मुझे यकीन नहीं , मुझे तु हकीकत में चाहिए
शब्दों के रुप में नहीं, मुझे तू अर्थ की गहराई में चाहिए...
मुझे खुला आसमां नहीं, तेरी नजरो की कैद चाहिए
तेरी हा में हा नहीं , तेरी ना की जिद चाहिए...
मुझे तेरे दो़ दिन का शरीर नहीं, तेरी रुहानी रुह चाहिए
तुझे खुशियां नहीं, रो सकू ऐसी गोद चाहिए...
मुझे जीने का कोई मोह नहीं, पर जीने वजह तू चाहिए
मेरी मंजिल भले तू न हो , उसका रास्ता मुझे तू चाहिए...