मेरे चांद का दीदार करा दो यार यह दिल बड़ी बेसब्री से कर रहा उसका इंतजार
मेरे चांद का दीदार मुझे करा दो यार
उसकी एक झलक पाने को दिल है बेकरार
कैसे बताऊं मुझे उससे कितना है प्यार
मेरी प्यार की नैया को श्री कृष्ण लगा दे पार
मेरे प्यार का दीदार मुझे करा दो यार
खुदा का नूर है वो बड़ी मशहूर है वो
दिल की खूबसूरत है हीरो में कोहिनूर है वो
सूरत ए इश्क की एक झलक पाने को यह दिल है बेकरार
मेरे चांद का दीदार मुझे करा दो यार
बच्चों से बोली है उसकी सूरत भी भोली है उसकी
नखरे दिखाती है बहुत, अपनी मां की दुलारी है बहुत
दुनिया में कोई भी नहीं हो सकता उससे खफा
मेरे दिल की रानी का नाम है अरिष्फा
याद है खुदा से मेरा इश्क मुकम्मल हो जाए यार
मेरे चांद का दीदार मुझे करा दो यार मेरे चांद का दीदार मुझे करा दो यार
सूरत है उसकी सुहानी लगती है परियों की रानी
सुंदर सा दिल है उसका पूरी दुनिया है उसकी दीवानी
उसकी शायरी दिल को छू जाती है
मेरी यह कविता उस तक पहुंचा दो यार
मेरे चांद का दीदार मुझे करा दो यार मेरे चांद का दीदार मुझे करा दो यार
इस वैलेंटाइन सब को अपना प्यार मिले
जो एक दूसरे से दूर है उनके दिल को भी करार मिले
सच्चे प्यार के बंधन को खुदा का आशीर्वाद मिले
मेरे प्यार तक भी मेरी बात पहुंचा दो यार
मेरे प्यार का मेरे चांद का मेरे खुदा का दीदार मुझे करा दो यार
हर हर महादेव जय श्री कृष्णा