वक्त गुजर रहा है बचपन बदल रहा है
टेक्नोलॉजी के जमाने में बचपन गायब हो रहा है
बचपन में सुनते थे दादी नानी से कहानी्
तोतलाती जबान से बातें करते थे सयानी
धूल में खेलकर मिट्टी के घर बनाते थे
साइकिल के टायर को पूरे गांव में घूमाते आते थे
पैर दबा कर पापा से पैसे मांगा करते थे
पीठ पर चढ़कर उनकी हम बाजार जाया करते थे
बदलते वक्त के साथ बचपन घरों में ही सिमट रहा है
वक्त गुजर रहा है बचपन बदल रहा है
रिमझिम बरसात में कीचड़ में खेला करते थे
कागज की नाव बनाकर पानी में चलाया करते थे
लकड़ी की गुलेर बना कर आम गिराया करते थे
शक्तिमान बनकर पानी में छलांग लगाया करते थे
अब बचपन मोबाइल में व्यस्त होता जा रहा है
वक्त गुजरा रहा है बचपन बदल रहा है
माता-पिता की बात हम मानते थे
शिक्षकों का आदर भी करना जानते थे
सभी के प्रति सम्मान हम रखते थे
हर रिश्तो की पहचान हम रखते थे
टेक्नोलॉजी के इस दुनिया में परिवार अब बिछड़ रहा है
वक्त गुजर रहा है बचपन बदल रहा है
यदि बचपन को बचाना है तो हमें प्रयास करना होगा
बच्चों को मोबाइल से दूर रखना होगा
क्योंकि टेक्नोलॉजी का प्रभाव तेजी से हम पर पड़ रहा है
वक्त गुजर रहा है बचपन बदल रहा है।
मिशन चाइल्ड स्माइल
हैप्पी चिल्ड्रन हैप्पी नेशन