☀☀💚☀☀
*हे उधो.... 🌺*
यह तो प्रेम की
बात है ऊधो,
बन्दगी की
जरूरत नहीं है ,
यहाँ सिर दे के
होते है सोदे,
आशिकी की तो
बातें नहीं है !
प्यार वालों को
कब वक्त सुझा,
प्यार हो बन्दगी
उनकी है पूजा,
यहाँ दम-दम
होती है पूजा ,
सर उठाने की
फुर्सत नहीं है !
जिस पे श्याम का
रंग चढ़ा है,
वो तो दुनिया से
डरता नहीं है,
इकबार जो
पी लेता है,
वो उम्र भर
उतरती नहीं है !
जिसके हृदय में
है मुरली वारे,
वो तो होते है
सबसे न्यारे,
जाम प्रभु ने
उनको पिलाया,
वो जिन्दगी का
मजा लेते है !
उधो जाओ न
हमको न सताओ,
किसी और को
ज्ञान बताओ,
प्रेम नगरी में
प्रेम बरसे ,
वर्षा बरसती
नहीं है !
प्रेम वालों की
है उल्टी चाली,
हर तरफ से
है दिल रखनेवाली,
बिना प्रीतम को
संग लिए अपने,
उनकी जिन्दगी
गुजरती नहीं है !
*⭕ श्री राधेकृष्ण*
╨──────────────────━❥