कैसे बताऊं मैं तुम्हें, तुम मेरे लिए कौन हो,
कैसे बताऊं मैं तुम्हें, तुम धड़कनों का गीत हो, जीवन का तुम संगीत हो,
तुम जिन्दगी, तुम बंदगी, तुम रोशनी, तुम ताज़गी, हर खुशी में तुम प्यार हो, तुम प्रीत हो, मनमीत हो,
आंखो मे तुम, यादों में तुम
नींदों में तुम, ख्वाबों में तुम
तुम हो मेरी हर बात में, तुम हो मेरे दिन रात में , तुम सुबह मैं तुम मेरे दिन रात में,
तुम सोच में, तुम काम में,
मेरे लिए रोना भी तुम, हंसना भी तुम, जाऊ कही देखी कहूं
तुम हो वहा तुम हो वही,
कैसे बताऊं मैं तुम्हें
कान्हा,
तुम बिन तो मैं कुछ नहीं