गुज़ारिश भी तू...✍✍✍
पैमाइश भी तू
आज़माइश भी तू
खुदा से मांगी एक
ख्वाहिश भी तू
रातो का आयाम
ढलती एक शाम भी तू
यादो का धुंधला अक्स
दिल पे लिखा नाम भी तू
यादो का एक मंज़र भी तू
दिल मे उतरा एक ख़ंजर भी तू
बाहर दिखता चेहरा तेरा
धड़कते दिल के अंदर भी तू
सच भी है तू
सपना भी तू
गैर कोई तुझसा कहा
मेरा एक अपना भी तू
अच्छा भी तू
खराब भी तू
जलती सिगरेट हो
नशा-ए-शराब भी तू
जागती एक रात भी तू
मेरे अश्क़ का आगाज़ भी तू
कोई ग़ज़ल तेरा नाम हो
कोई खूबसूरत अल्फ़ाज़ भी तू
~~~ B¥ . @|_F@@Z