उस खुदा से ,
जिसने जुदा किया मुझे मेरे प्यार से,
क्यों सवाल ना करूं उस खुदा से ,
जिसने लूट लिया मेरा सब कुछ इस जहा से,
क्यों सवाल ना करूं उस खुदा से ,
जिसने मेरी जिदंगी को बेरंग कर दिया,
क्यों सवाल ना करूं उस खुदा से ,
जिसने मुझे अन्दर तक तोड़ दिया ,
मैं सवालों के उलझन में कब तक रहूं
क्यो सवाल ना करूं उस खुदा से...........
_Kridha