मैं कभी नही भूल सकता
वो तुम्हारा मुझे पहली बार देखना
वो तुम्हारा मुझे देखकर मुस्कराना
वो तुम्हारा मुझसे बात करना
वो तुम्हारा पहली बार मिलना
वो तुम्हारा मुझसे आखों आखो मैं प्यार होना
वो तुम्हारा मुझसे प्यार करना
वो तुम्हारा मुझसे झगड़ा करना
वो तुम्हारा मुझसे रूठ जाना
वो तुम्हारा रूठ जाने पर मुझे मनाना
वो तुम्हारा साथ रहने का वादा करना
वो तुम्हारा मुझे अनदेखा करना
वो किसी ओर की बातों पर भरोसा करना
वो फिर एक दिन दिल तोड़ देना
वो तुम्हारा साथ छोड़कर चले जाना
मैं कभी नही भूल सकता..................
.......दिल का दर्द.......