हरएक नोटबुक के पीछे कुछ न कुछ खास लिखा है
की हरएक नोटबुक के पीछे कुछ न कुछ खास लिखा है
कुछ इस तरहा से मैने तेरे मेरे इश्क का इतिहास लिखा है
और तुम दुनिया में चाहे जहाभी रहो
की तुम दुनिया में चाहे जहाभिं रहो
अपनी डायरी में तो मैने तुम्हे अपने पास लिखा है
हरएक नोटबुक के पीछे कुछ न कुछ खास लिखा है