तेरे जानेके बाद हम मुस्कुराते रहे ,
बहोत सोचा के ना सोचे तेरे बारेमें फिर भी तेरे खयाल आते रहे ।
वो रात बीत गई दिन दूसरा आगया
पता ना लगा तू कब दिलो दिमाग पर छा गया ।
में जानता था दिल यहां लगाना नहीं है
पर दिल को रोकने केलिए मेरे पास कोई बहाना नहीं है।
कहीं दिल ना गला बैठे इस दिलको समझाते रहे
फिर्भी न जाने क्यूं हम मुस्कुराते रहे ।
दिनभर आखो के सामने तेरा चहेरा रहेता है
सासो में घुलके मेरी इन रगो में बहेता है
पास हमारे आके अब हमसे दूर रहेता है ।
तुम नजर चुराने लगे, हम फिर भी मिलाते रहे
तुम चेनकी नींद सो गए हम खुदको जगाते रहे ।
तेरे जाने पर चौंट तो लगी पर हम जख्म छुपाते रहे
अपने आसू छुपाने के लिए हम नजर जुकाते रहे ।
बस तेरे जाने के बाद हम मुस्कुराते रहे 😊