तेरे सारे दुखों को सुखों में बदलना
यही जीवन का ध्येय पिया,
जब से प्रणय बंधन में बंधी हूं मैं
तेरे दीर्घायु जीवन की कामना करे जिया।

तेरे सानिध्य, तेरे सामिप्य की उम्र भर
के लिए करती हूं मांग पिया,
इसीलिए सुर्ख करती हूं
रोज अपनी मांग पिया।

मेरे माथे की बिंदिया चमकाए
तेरे जीवन की लाली पिया,
मेरे सावित्रीत्व से खुश हो
गौरी मां ने अखंड सौभाग्यवती
का आशीर्वाद मुझे दिया।

मेरी चूड़ी की खनखनाहट से
तेरे ऊपर का हर संकट घबराएं पिया,
मेरी पायल की छन-छन से
तेरा जीवन चहके पिया।

मेरे मंगलसूत्र के काले मोती
तुझे हर नज़र से बचाए पिया,
मेरे बिछवें की पकड़ बांधे
तेरी बुर्ज खलीफा सा खुशियों का टीला।

मेरी लाल चुनर तेरी कवच बन
तुझे हमेशा दुखों की वर्षा से बचाए पिया,
मेरी मेहंदी का रंग उस वर्षा के
बाद का इंद्रधनुष पिया।

अगर कोई कालिमा तेरे
जीवन में कभी आएं पिया
उसे मैं अपने नैनो के
काजल में समाऊं पिया।

जब तक जियो तेरे नाम का
करवा चौथ का व्रत करूं पिया,
रहे अक्षत सदा सुहाग मेरा
यही विनती करें गौरी माता से मेरा जिया।

*करवा चौथ की ढेरों शुभकामनाएं*
🙏🙏

Hindi Poem by Mansi Sharma : 111759089
New bites

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now