#pagalpan
बेचैन रातें , भारी भारी दिल
जगी आँखें , हर-एक में पागलपन है !
ये नन्हे सपने , बोझ से लदे दिमागों में
पनपने की हिम्मत कर ही लेते हैं !
धूप का टुकड़ा , अँधेरे सोये कमरों में
उम्मीद जगाकर लौट जाता है ...
सीलन की गंध याद दिलाती है
यहाँ तुम्हारा कोई नहीं ...
सिर्फ अकेलापन है ।
सपने, धूप, गंध...
हर - एक में पागलपन है ,
ये पागलपन ही तो है ...
जो हर-एक को हर-एक से जोड़ता है ,
हम थके नहीं है, हम रुके नहीं है ,
हम बेजान नहीं हुए अभी तक ...
क्योंकि हर - एक में पागलपन है ! 😍