ख्वाब बनकर तुम्हारी, आँखों में रहना चाहती हूँ ।
दिल बनकर तुम्हारे, सीने में धड़कना चाहती हूँ ।
हाँ, ख्वाहिशें तो बहुत हैं मगर,
आज एक अरमान सुनाना चाहती हूँ ।
जो हो शुरू और खत्म तेरे नाम से,
मैं वो जिंदगी जीना चाहती हूँ ।
मैं वो जिंदगी जीना चाहती हूँ ।।