एक बात याद रखे,
सफलता के रास्तो पर, हम होते है सिर्फ मै नही होता,
ऐसा कभी नही सोचना की सारी सफलता आपने खुद से हासिल की है, ना।
एक ऐसा इन्सान जरुर आपके पीछे रेहता है,
जो कभी दुनिया के सामने नही आयेगा पर आपके पीछे जरुर होगा,
जो आपके लिए प्रार्थना कर रहा होता है और आपको सपोर्ट भी करता रहेता है,
ऐसे इन्सान को कभी मत खो देना, मतलब कभी नही ।