Alpha gril

#एक बात....

एक बात बारबार जहन में आती है,
तुम जिस रास्ते पर चल रहे हो वो तुम्हारे लिये सही होगा या नहीं?

यह सोचकर डर जाते है,
आज जिस पर तुम्हें नाज है कहीं उससे नफरत ना हो जाये।

हा! अभी खुश हो, मगर यह खुशी हुई बरकरार रहेगी क्या?
यह सोचकर कहींबार डर लगता है।

एक सवाल है,
वैसे तो छोटी से छोटी बात समझ जाते हो,
यह बात क्यों नहीं समझ पाए।

बोलते है पर इसलिए क्योंकि,
दुनिया के बुरे लोगों से तुम दूर रहो।

जानते है! तुम्हें यह सब कहने का कोई हक नहि है,
पर क्या करे! बिन कह रह नहीं पाये।

पता है क्यों........ क्योंकि
यह दिल हमेंशा तुम्हें खुश देखना चाहता है,
यह दिल हमेंशा तुम्हें मुस्कुराते हुए देखना चाहता है।।

_Miss Chhotti🥰

Read More

#दोस्त 😂
वैसे तो दोस्त जान होते है एक दूसरे की पर तुम क्या हो.....
See 😁👇

तुम अग्नियंत्र🧯 की तरह हो,
जिसके बिना भयंकर आग 🔥 नहीं बुझती है।

तुम गाड़ी 🚗 के डिझल ⏳ की तरह हो,
जिसके बिना गाड़ी नहीं चलती है।

तुम पंखे की पांख की तरह हो,
जिसके बिना उसमे से हवा 🌬 नही आ सकती है।

तुम घडी 🕐 के सेल की तरह हो,
जिसके बिना घड़ी रुक 🚫 जाती है।

तुम मोबाइल 📱 के चार्जर की तरह हो
जिसके बिना बेटरी 🔋 चार्ज नहीं होती है,

--------------------------------------------------
जैसे दाल के साथ भात जरूरी है
जैसे सब्जी के साथ रोटी जरूरी है
जैसे समोसे के साथ चटनी जरूरी है
वैसे ही इस Boss के लिये उसके Manager की दोस्ती जरूरी है।।

Miss Chhotti😄

Read More

#Bhai

तुम मेरे हीरो हो और हमेंशा रहोगे।।
हैप्पी रक्षाबंधन भाई !!

सिर्फ फोन की गेलेरी में ही नहीं बल्कि कुछ तस्वीरें मन की गेलेरी में भी रखनी चाहिए
क्योंकि
फोन की गेलेरी जब खोलोगे तब उस दिन की याद आयेगी पर मन की गेलेरी रोज उस अच्छे दिन की याद दिलायेगी।

-Miss Chhotti

Read More

#मेरे अल्फाज

किसी ने ये जानने की कोशिस नहीं की,
में क्या सोचती हूँ,
मेरे मन में क्या है,
में किस बात से परेसान रहती हु,
मेरे दिल में क्या है,
कुछ भी नहीं...
सब अपने अपने नजरिये से सलाह दे रहे है।
पर कोई मेरा नजरिया मेरी बाते समझना चाहता ही नहीं है।

-Miss Chhotti

Read More

#અાવું કરીઅે તો?

#Fact

कानून लड़को को गलत समझता है,
और
समाज लड़कियों को।।

it's true🙁

#उमंग
तुम हमारे पास न सही, हमारे साथ न सही
पर हमारे दिल मे, हमारी यादों में, हमेंशा रहोगे।।
We All Miss you Umang

#shorts
#rose 🌹🥀🍃❣
#nature 🌿🍃
https://www.instagram.com/reel/Cu4ryaqIGh4/?igshid=M2MyMzgzODVlNw==

I'm not good at making videos but trying to learn something new...!!
Follow My account👆

_Miss Chhotti🥰