Quotes by Miss Chhoti in Bitesapp read free

Miss Chhoti

Miss Chhoti Matrubharti Verified

@missschhotti
(192)

हर पतंग जानती है अंत में कचरे में जाना है लेकिन उससे पहले हमें आसमान छूकर दिखाना है।

- Miss Chhoti

#Tea
सबसे अच्छी सुबह एक कप चाय और शांत मन के साथ शुरू होती है।।
#This is for all tea lovers because I don't like tea.....😊

#Tea
दोबारा गर्म की हुई चाय और
समझौता किया हुआ रिश्ता
दोनों में पहले जैसी
मिठास कभी नही आती।।

#Winter
समय समय की बात है यार,
दो महीने पहले जो धुप सबको चुभती थी,
वो आज सबको अच्छी लगती है!
🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅

सब बदल गया लेकिन मुझे देख उसका मुस्कुराना आज भी वही है।।

-Miss Chhoti

#मेरे अल्फाज
लोग कहते है, भूल जा जो हुआ तेरे साथ
में पूछती हु कैसे, क्या इतना आसान है?

पूरी रात जिस आँखों से आँसु रुक नहीं रहे थे
इतनी आसानी से कैसे भुलाऊ वो काली रात
क्या इतना आसान है?

दर्द से निकली चीखे, ना चल सके ना उठ सके
इतनी आसानी से कैसे भुलाये उस वक़्त को
क्या इतना आसान है?

Miss chhoti

Read More

#एक बात याद रखना,
हम हमेंशा तुम्हारे साथ है।।

epost thumb

तेरी याद क्यु आती है मालूम नहीं
लेकिन जब भी आती है अच्छा लगता है।।

-Miss Chhoti

किसी ने क्या खूब कहाँ है की...

खुद को वक़्त दीजिये
क्योंकि
आपकी पहली जरूरत आप खुद हो।।

-Miss Chhoti

#हम तो हमेंशा से साथ थे
बस तुमने ही बीच रास्ते पर छोड़ दिया
एक प्यारे से रिश्तें को एक आधा सवाल बना दिया।।

Read More