Quotes by Shakti Pandya in Bitesapp read free

Shakti Pandya

Shakti Pandya Matrubharti Verified

@pandyashakti47gmail.com66
(355)

https://youtu.be/fdLxqmeleRk?si=w8T0hWKz9TG5QEA8


Please Support My YouTube Channelll....Subscribe 🙏

झुर्रियां तो जिस्म पर आती है,
इश्क हमेशा जवां रहेता है ।

कहते है जिंदगी का आखरी ठिकाना
इश्वर का घर है,
कुछ अच्छा करले मुसाफिर किसीके घर
खाली हाथ नही जाते ।

भक्ति हनुमानजी जैसी,
प्रतिक्षा सबरी जैसी,
और प्रेम मीरां जैसा !

समय को थोडा समय दिजिए,
ये समय भी गुजर जायेगा,
दुख है तो हिम्मत बनाये रखे,
और सुख है तो औरो की मदद करे,

दुख मै हिम्मत बनाये रखनेवाला सुख तक पहुंचेगा
और सुखी इन्सान दुसरो की मदद करके और सुखी बनेगा।


"दुख नाम के रोग की एक ही वैक्सीन "सत्कर्म।"

Read More

महादेव कहते है जो आज समस्या नजर आ रही है,
कल वो मौका बन जायेगी,

तुम करो खुद की ताकत पे यकीन तुम्हारी कमजोरी भी,
धोखा बन जायेगी ।


- महादेव हर

Read More

एक बात याद रखे,

सफलता के रास्तो पर, हम होते है सिर्फ मै नही होता,
ऐसा कभी नही सोचना की सारी सफलता आपने खुद से हासिल की है, ना।

एक ऐसा इन्सान जरुर आपके पीछे रेहता है,
जो कभी दुनिया के सामने नही आयेगा पर आपके पीछे जरुर होगा,

जो आपके लिए प्रार्थना कर रहा होता है और आपको सपोर्ट भी करता रहेता है,

ऐसे इन्सान को कभी मत खो देना, मतलब कभी नही ।

Read More

अड़े थे ज़िद पे की सुरज बनाके छोड़गे,
अड़े थे ज़िद पे की सुरज बनाके छोड़गे,

पसीने छुट गये, एक दिया बनाने में ।

Read More